अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर केन्द्र सरकार ने सभी केन्द्रीय कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। केन्द्र सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड सरकार ने भी प्रदेश के समस्त राजकीय कार्यालयों, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, बैंक, कोषागार, उपकोषागार में सोमवार को आधे दिन (दोपहर 2 बजे तक) अवकाश की घोषणा की है।
सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त के अतिरिक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाएं (स्कूल एवं कॉलेज) सोमवार 22.01.2023 को बंद रहेंगे।