Home खास ख़बर सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अब 7 फरवरी को...

सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अब 7 फरवरी को होगी। आवेदन की तिथि भी बढ़ी…

1013
SHARE

कोरोना महामारी का असर विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 2021 और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि में एक बार फिर बदलाव किया है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा भी अब 10 जनवरी की बजाय 7 फरवरी को होगी। 18 दिसंबर तक प्रवेश को आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शहर के आस-पास तथा विभिन्न शहरों से आवेदन करने वाले लोगों की सुविधा के मद्देनजर तिथि में यह परिवर्तन किया गया है।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाकर 18 दिसंबर 2020 कर दी है। जो स्टूडेंट्स सैनिक स्कूल में अपने दाखिले करवाना चाहते हैं, तो वे प्रवेश परीक्षा के लिए अपने आवेदन 18 दिसंबर को शाम 5.00 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 की परीक्षा तारीख में बदलाव करते हुए अब यह परीक्षा 10 जनवरी 2021 के बजाय 7 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी। इसके लिए एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है।