Home उत्तराखंड स्कूल फीस को लेकर शिक्षा सचिव ने अब ये आदेश जारी किया..

स्कूल फीस को लेकर शिक्षा सचिव ने अब ये आदेश जारी किया..

582
SHARE
फाइल फोटो

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज स्कूल फीस को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब भौतिक रूप से संचालित हो रही कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पूरी फीस देनी होगी। शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 व 11 की कक्षाओं को भौतिक रूप से संलालित करने के आदेश सरकार दे चुकी है। अतः भौतिक रूप से संचालित होने वाली तिथि से इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्ण फीस तथा लॉकडाउन की अवधि में मात्र शिक्षण शुल्क जमा कराया जाएगा, जिसमें अभिभावकों के अनुरोध पर फीस किस्तों में जमा कराए जाने संबंधित सहानुभूति पूर्वक सकारात्मक निर्णय शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्वयं लिए जाने संबंधित निर्देश जारी किया गया है।

इसके अलावा अन्य कक्षाओं के लिए जो ऑनलाइन शिक्षण की अनुमति प्रदान की गई है उसके लिए अभिभावक केवल ट्यूशन फीस ही देंगे, उस पर भी अभिभावकों के अनुरोध पर फीस को किस्तों में जमा कराए जाने संबंध में सहानुभूति पूर्वक सकारात्मक निर्णय शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्वयं ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।