Home उत्तराखंड वनों से चारापात्ती लाने के विवाद से संबंधित घटना का सीएम ने...

वनों से चारापात्ती लाने के विवाद से संबंधित घटना का सीएम ने लिया संज्ञान, गढ़वाल कमिश्नर को दिए जाँच के आदेश…

209
SHARE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जोशीमठ के हेलंग में चारा पत्ती विवाद सामने आया था। मामले में स्थानीय महिलाओं को जंगल से चारा पत्ती लाते समय वन विभाग ने रोक लिया था और मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। पुलिस ने चालान की कार्रवाई के बाद ही महिलाओं को छोड़ा था। मामले में कांग्रेस  सहित अन्य राजनीतिक दलों ने भी सरकार की जमकर निंदा की। अब सीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।