
उत्तराखण्ड में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब दिल्ली से मसूरी आ रही बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, बस में सवार 27 यात्रियों में से 1 यात्री को मामूली चोटें आई हैं जबकि बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि 27 यात्रियों को लेकर बस रात 11 बजे दिल्ली से मसूरी के लिए निकली थी। सुबह मसूरी पानी वाला बैंड पहुंचने पर बस की कमानी टूट गई, जिसे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी बालूगंज थाने से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर जाकर देखा तो एक बस रोड पर पलटी हुई थी। जिसमें कुल 27 लोग सवार थे। हादसे में मामूली रूप से घायल यात्री को 108 एंबुलेंस के माध्यम अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी सभी यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से मसूरी के लिए रवाना किया गया।