
मुंबई पुलिस रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंची और उन्हें पुलिस वैन में बैठाकर अपने साथ ले गई है। अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मुंबई ने उनके, उनकी पत्नी, बेटे और सास-ससुर के साथ हाथापाई की। रिपब्लिक टीवी चैनल के कुछ स्क्रीन शांट सोशल मीडिय़ा पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें पुलिस अर्नब गोस्वामी के घर के अन्द्र घुसती दिख रही है और झड़प भी हो रही है। चैनल का दावा है कि अर्नब को उस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो पहले ही बंद किया जा चुका है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति और प्रेस की आजादी पर कुठाराघात बताया है।
रिपब्लिक चैनल के अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी अभिव्यक्ति और प्रेस की आज़ादी पर एक कुठाराघात है। इमर्जेन्सी के दिनों की याद दिलाता ये कुकृत्य कांग्रेस संस्कृति का परिचायक है।लोकतंत्र में ईमानदार पत्रकारिता करने वालों की आवाज़ इस तरह से बंद करने की मैं भर्त्सना करता हूँ। @republic
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 4, 2020