Home उत्तराखंड शानदार रहा कूर्मांचल परिषद देहरादून का 3 दिवसीय दीपावली मेला….

शानदार रहा कूर्मांचल परिषद देहरादून का 3 दिवसीय दीपावली मेला….

373
SHARE

कूर्मांचल परिषद देहरादून द्वारा आयोजित 3 दिवसीय मेले के तीसरे दिन 31 अक्टूबर को अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम कूर्मांचल भवन देहरादून में आयोजित किये गए, इस बार मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक झांकियों का आयोजन तथा पधान पधानी कार्यक्रम का आयोजन रहा, कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में ऐपर्ण को सरकारी रूप से अनिवार्य कर दिया था, स्टालों में जाकर हरीश रावत ने कचौरी तली और लोगो को खिलाई, उन्होंने कूर्मांचल परिषद के कार्यक्रमों की सराहना की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विनोद चमोली ने कहा कि अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिये सराहनीय कार्यक्रम कूर्मांचल परिषद द्वारा किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेशनल को- ऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमेन दान सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कूर्मांचल परिषद द्वारा किये जा रहे ऐपर्ण, दीया, कुमायूँ वस्त्रों आदि कार्यक्रमो को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ा जाना चाहिए, इस कार्य मे सहकारी बैंक पूरी मदद करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरबंस कपूर ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में कूर्मांचल परिषद सराहनीय कार्य कर रही है, मैं भवन के लिये हर सम्भव मदद के लिये तैयार हूं, बीजेपी नेता आदित्य चौहान, योगेन्द्र पुंडीर तथा एडवोकेट ललित जोशी का भी कूर्मांचल परिषद ने भव्य स्वागत किया। सभी अतिथियों का स्वागत संरक्षक RS परिहार, अध्यक्ष कमल रजवार, कार्यक्रम सयोजक बविता साह लोहनी और हरीश सनवाल ने किया, कार्य्रकम संचालन महासचिब चंद्रशेखर जोशी ने किया। इस अवसर पर कांवली शाखा, प्रेम नगर शाखा, मॉजरा शाखा, धर्मपुर शाखा, हाथीबड़कला शाखा, काण्डली शाखा, नत्थनपुर शाखा, आर्केडिया शाखा, इंदिरा नगर शाखा के अध्यक्ष, सचिव समेत सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और महिला प्रतिभागियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसे देख कर लोग आनंदित हुए।

कूर्मांचल परिषद द्वारा 3 दिवसीय दीपावली मेला समारोह में ऐपर्ण कला कौशल का सफल प्रदर्शन किया गया, गेरू और विस्वार से ऐपण चित्रकला के बाद कूर्मांचल पधान पधानी प्रतियोगिता में आकर्षक परम्परागत परिधानों से सुसज्जित पुरुष महिलाओं ने भाग लिया, पहली बार कूर्मांचल परिषद की सभी शाखाओं ने सांस्कृतिक झांकियों का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया, विभिन्न खाने के स्टॉलो में लोगो ने आनन्द लिया, दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता मे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, लक्की ड्रा में बम्पर पुरूस्कार वितरण हुआ, दीया डेकोरेशन में तीसरा पुरुस्कार निहारिका शाह, लीला पयाल को द्वितीय, और कमला उप्रेती को प्रथम पुरस्कार दीया और गेरू विस्वार ऐपर्ण का परुस्कार मिला, रश्मि बोरा पहाड़ी व्यंजन में तीसरा, अनिता भंडारी द्वितीय, कविता बाफिला को प्रथम पुरस्कार पहाड़ी व्यंजन में मिला
पधान पधानी आनन्दी चन्द प्रथम, रेवा द्वितीय,हेमा जोशी तृतीय, पधान प्रथम ई. प्रकाश लोशाली, द्वितीय प. चंद्रशेखर जोशी, तृतीय गोपाल दत्त दुमका को पुरुस्कार मिला।
इस प्रतियोगिया के जज अलका पांडेय, भारती पांडेय, नीलम नील पांडेय रहे।

पूर्व अध्यक्ष कांवली शाखा गोविंद पांडेय ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग प्रदान किया, जिसे सभी लोगो ने सराहा
इस अवसर पर आरएस परिहार, कमल रजवार, चंद्रशेखर जोशी, बबिता साह लोहनी, गोविंद पांडेय सोबन सिंह ठठोला, ई0 प्रकाश लोशाली, डॉ अनिल मिश्रा, डीके पांडेय, प0 चंद्रशेखर शास्त्री, उत्तम अधिकारी, एडवोकेट ललित जोशी, ललित चन्द जोशी, पुष्पा बिष्ट, सरोज पोखरियाल, पुष्पा अधिकारी, मंजु देउपा, लीला बिष्ट, हंसा धामी, तारा कोरंगा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।