नैनीताल : उत्तराखण्ड के नैनीताल में पर्यटकों से भरा टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरा जिसमे चालक समेत कुल 11 लोग घायल हो गए।
नैनीताल जिले के मंगोली में आज सवेरे पर्यटकों से भरा एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। टैम्पो ट्रैवलर ने पहले सड़क में खड़ी एक आई20 कार को टक्कर मारी और फिर खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि धक्के से आई20 कार भी खाई में गिर गई।
गनीमत ये रही कि आई20 कार में कोई मौजूद नहीं था। हादसे में टैम्पो ट्रैवलर के ड्राइवर सहित कुल 11 लोग घायल हो गए जिन्हें कालाढूंगी, नैनीताल और हल्द्वानी के अस्पतालों में भेजा गया। सूचना के बाद पहुंची नैनीताल और कालाढूंगी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए भेजा। नैनीताल के कोतवाल अशोक कुमार ने बताया की टैम्पो ट्रैवलर का ब्रेक फेल होने की वजह से घटना हुुुई जिसमें सभी लोग सुरक्षित हैं । सभी घायलों को रैस्क्यू कर अस्पताल में भेज दिया गया है।