अपना उत्तराखंडखास ख़बरचम्पावतदुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़
टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

उत्तराखंड के लोहाघाट में खूना के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। टैंकर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक चंपावत के चक्कू गांव का रहने वाला था। खबर के मुताबिक हादसा लोहाघाट नगर से करीब 7 किलोमीटर दूर खूना के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थाल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर लोहाघाट मोर्चरी में पहुंचा दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और टैंकर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।