Home कारोबार सुस्त मांग से सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी 350 रुपये...

सुस्त मांग से सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी 350 रुपये सस्ती हुई

844
SHARE

नई दिल्लीः घरेलू बाजार में सुस्त मांग के चलते लगातार दूसरे दिन सोने में नरमी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 170 रुपये गिरकर 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 350 रुपये गिरकर 38,200 रुपये प्रति किलो रह गई।

क्यों दिखी सोने में गिरावट
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा खरीदारों की मांग घटने से सोने में नरमी रही। इससे पहले बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये घटा था।

दिल्ली और ग्लोबल बाजार में सोने के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना क्रमश: 170-170 रुपये गिरकर 32,850 रुपये और 32,680 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये प्रति इकाई के पहले के स्तर पर रही। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़कर 1295.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी बढ़त के साथ 15.13 डॉलर प्रति औंस पर रही।

चांदी की चाल
चांदी हाजिर 350 रुपये घटकर 38,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 333 रुपये गिरकर 37,227 रुपये प्रति किलो रह गई। वहीं, चांदी सिक्का लिवाल एवं बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपये और 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।