सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं। शीर्ष अदालत ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि बिहार सरकार का सीबीआई से मामले की जांच का अनुरोध करना उचित था। जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पटना में एफआईआर दर्ज होना भी कानूनी रूप से सही था।
सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए। pic.twitter.com/qviQRE6XnY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2020
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है, उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला ये दिखाता है कि बिहार पुलिस सही थी। मैं बहुत खुश हूं, सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से लोगों का भरोसा बढ़ा है और उन्हें यकीन हुआ कि इंसाफ होगा। मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले पर जिस तरह से काम किया वो गैरकानूनी था।
मैं बहुत खुश हूं ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है। सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे 130 करोड़ जनता के दिल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के लिए जो आस्था थी वो और ज्यादा दृढ़ हुई है : सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले पर SC द्वारा CBI जांच का आदेश देने पर बिहार DGP pic.twitter.com/mMPFeKpwpw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2020