Home खास ख़बर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में,...

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश।

837
SHARE

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं। शीर्ष अदालत ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि बिहार सरकार का सीबीआई से मामले की जांच का अनुरोध करना उचित था। जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पटना में एफआईआर दर्ज होना भी कानूनी रूप से सही था।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है, उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला ये दिखाता है कि बिहार पुलिस सही थी। मैं बहुत खुश हूं, सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से लोगों का भरोसा बढ़ा है और उन्हें यकीन हुआ कि इंसाफ होगा। मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले पर जिस तरह से काम किया वो गैरकानूनी था।