Home अपना उत्तराखंड सुर्खियों में छाई यह कार इस महीने हो सकती है लॉन्च, जानें...

सुर्खियों में छाई यह कार इस महीने हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

872
SHARE

नई दिल्ली: Ford Endeavour का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ford अपनी प्रीमियम SUV Endeavour का नया वजर्न 22 फरवरी को भारत में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है।Ford Endeavour का मौजूदा मॉडल साल 2016 में लॉन्च हुआ था। कंपनी अब तीन साल इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

एक्सटीरियर में होंगे ये बदलाव- रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Ford Endeavour में नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, हेडलैम्प इंसर्ट्स के साथ डायमंड कट फिनिशिंग देखने को मिल सकती है। इसके आलावा इसमें 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

इंटीरियर में ये होंगे बदलाव- रिपोर्ट्स के मुताबिक Ford Endeavour के फेसलिफ्ट वर्जन में डैशबोर्ड को अपडेट किया जाएगा। इसमें बैकलिट बटन और क्रोम फिनिश देखने को मिल सकता है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में न Sync3 इंटरफेस दिया जा सकता है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव- रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Ford Endeavour के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2.2-लीटर और 3.2-लीटर वाले डीजल इंजन दिए जाएंगे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसका 2.0-लीटर डीजल इंजन पेश कर सकती है, जो BS-6 नॉर्म्स पर काम करेगा।

इनसे होगा मुकाबला- नई Ford Endeavour का भारतीय बाजार में Mahindra Alturas, Toyota Fortuner और Mitsubishi Pajero Sport जैसी SUV से होगा।