सरकार का प्रवासियों की घर वापसी का अभियान अब जोर पकड़ चुका है, सरकार अब तक बसों के माध्यम से कई राज्यों में फंसे हजारों प्रवासियों की घर वापसी करा चुकी है, और ट्रेन से प्रवासियों को लाने के लिए केन्द्र सरकार से लगातार मांग कर रही थी। प्रदेश सरकार की यह मांग आज पूरी हुई है, आज सुबह 4 बजे गुजरात के सूरत से लगभग 12 सौ प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर ट्रेन काठगोदाम के लिए रवाना हो चुकी है, इसमें अधिकतर कुमाऊँ मण्डल के लोग हैं। वही कल एक और ट्रेन सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी जिसमें गढ़वाल मंडल के लोगों को लाया जाएगा। सरकार द्वारा प्रवासियों को घर वापस लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और लोगों द्वारा सरकार के इन प्रयासों की काफी सराहना हो रही है।