उत्तराखण्ड में पहली बार समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड़, क्रिकेट एशोसिएशन फार द ब्लाइंड इन इंडिया, टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड़, यू.एच.आई.एम.टी ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं उत्तराखण्ड़ विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के संयुक्त त्तवाधान में इनडसइंड बैंक भारत-नेपाल टी 20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज मैदान में खेला गया,जिसमें भारत ने नेपाल को सुपर ओवर में हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की।नेपाल की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाये, सलामी बल्लेबाज हेमराज (ब्लाइंड-3) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने कैरियर का पहला अन्तर्राष्ट्रीय शतक लगाया और 65 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 104 बनाए।
जीत के लिए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ने सधी हुई शुरुआत की और ओपनिंग के लिए आए बल्लेबाज इरफान (ब्लाइंड-2) व राहुल महाले(ब्लाइंड-3) ने पहले विकेट के 70 रनों की साझेदारी की, यह साझेदारी टूटते ही भारत ने दो अन्य विकेट भी जल्द गंवा दिए।लेकिन इसके बाद बैटिंग करने आए लोकेश ने इरफान के साथ मिलकर पारी को संभाला और मात्र 14 गेंदों में ताबड़तोड 37 रन बनाए, अंतिम ओवरों में कप्तान दीपक मलिक द्वारा ताबड़तोड बैटिंग देखने को मिली और एक बडे़ लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत की ओर बढ़ाया, लेकिन अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर जब भारत को जीत के लिए 1रन की आवश्यकता थी तो दीपक मलिक एक रन लेने से चूक गए, जिससे मैच टाई हो गया।और मैच के निर्णय के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा।सुपर ओवर में भारत ने 15 रन बनाए और नेपाल के सामने जीत के लिए 16 रनों का लक्ष्य दिया, सुपर ओवर में नेपाल की टीम 7 रन ही बना पाई और इस प्रकार मैच भारत की झोली में चला गया।नेपाल के खिलाड़ी हेमराज को उनके आलराउंड़ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, हेमराज ने बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।मैच के समापन समारोह में उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री के सलाहकार धीरेन्द्र पंवार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए उन्होंने दोनों टीमों को मेडल प्रदान करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी, और इस तरह के आयोजन के लिए हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।वहीं यू.आई.एच.एम.टी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए।जीत के भारतीय टीम के कप्तान दीपक मलिक ने सभी का शुक्रिया अदा किया।उन्होंने यू.आई.एच.एम.टी. के छात्र-छात्राओं द्वारा मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करने के लिए उन्हें विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।