उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं। इस मामले में एसटीएफ अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ताजा गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के धामपुर से एक इंजीनियर की हुई है। यह जूनियर इंजीनियर हाकिम सिंह का एजेंट बताया जा रहा है। इंजीनियर सहारनपुर में जल संस्थान में तैनात है, एसटीएफ उसे आज न्यायालय में पेश करेगी।
पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसटीएफ पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के बाद मामले से जुड़े और अपराधियों तक पहुंच रही है। इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पेपर लीक घपलेबाजी में चर्चित हाकम सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी तोड़ने में एसटीएफ को सफलता मिली है। एसटीएफ जांच के अनुसार गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर ललित शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर 25 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहली रात लीक हुए प्रश्नों पत्रों को सॉल्व किया था। हाकम सिंह के साथ ही इस गोरखधंधे में इंजीनियर ललित शर्मा जुड़ा हुआ था।