Home उत्तराखंड रामनगर- 4 ट्रेनें स्थायी तौर पर बंद करने के फैसले पर राज्य...

रामनगर- 4 ट्रेनें स्थायी तौर पर बंद करने के फैसले पर राज्य आंदोलनकारी भड़के, 2 सितंबर को देंगे धरना।

686
SHARE

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की तरफ से काशीपुर जंक्शन की चार ट्रेनें बंद करने का उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी निर्माण मंच ने विरोध किया है। राज्य आंदोलनकारी निर्माण मंच ने कल 2 सितंबर को रामनगर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच की शहीद पार्क लखनपुर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने आक्रोश भरे शब्दों में कहा कि रामनगर की जनता रामनगर-काशीपुर-हरिद्वार रेल को देहरादून तक चलाने की मांग कर रहे थे। लेकिन मोदी सरकार ने रेल सेवा नियमित करने, तथा उसे देहरादून तक चलाने की बजाय रेल सेवा को ही बंद कर दिया। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने रामनगर के सभी सामाजिक, राजनैतिक संगठन तथा आम जनता से कल 12 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचने की अपील की है।

बता दें कि बीते दिनों इज्जतनगर मंडल ने सूचना दी थी कि कोरोना लॉकडाउन के बाद रेल यातायात सामान्य होने पर भी चार ट्रेनों मुरादाबाद-रामनगर, रामनगर-मुरादाबाद, हरिद्वार-रामनगर व रामनगर-हरिद्वार को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।