Home उत्तराखंड प्रदेश में 15 जून को आयोजित होगी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा…

प्रदेश में 15 जून को आयोजित होगी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा…

833
SHARE

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में खाली चल रहे स्टाफ नर्स के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अब 15 जून को आयोजित होगी। सरकार ने इसके लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि पहले यह परीक्षा 28 मई को देहरादून व हल्द्वानी में आयोजित की जानी थी, कोरोना काल में सिर्फ दो जनपदों में परीक्षा आयोजित कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा कराने के निर्देश दिए। इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र बदलने का विकल्प भी दिया गया, और अब सरकार ने परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है।