उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े वस्तुओं को उचित बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार सरस मेले का आयोजन करने जा रही है, पहली बार पहाड़ी क्षेत्र श्रीनगर में 22 फरवरी से 04 मार्च तक सरस मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के उच्च शित्रामंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में सरस मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी 22 फरवरी से 04 मार्च तक चलने वाले सरस मेला को भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर प्रदेश में प्रथम बार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में लगभग पच्चीस सौ स्टॉल लगाये जाएंगे, जिसमें उत्तराखण्ड की संस्कृति व जन उपयोग की वस्तुएं रखी जाएगी। इस संबंध में डॉ. धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं।