अपना उत्तराखंडखास ख़बरटिहरीपर्यटन
335 करोड़ की लागत से टिहरी झील के चारों ओर बनेगी 34.6 किलोमीटर लंबी डबल लेन रिंग रोड…

उत्तराखंड सरकार ने टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत 42 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली झील के किनारे 335 करोड़ की लागत से 234.6 किलोमीटर लंबा डबल लेन रिंग रोड बनाई जाएगी।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को टिहरी जलाशय को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने को अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें तत्काल भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तथा वन भूमि हस्तांतरण एवं अन्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सचिवालय में आयोजित बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा में पर्यटन विभाग को टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण कराने के निर्देश प्राप्त हुए है। रिंग रोड न होने से पर्यटन विकास के लिए आवश्यक मूलभूत ढांचागत सुविधाओं का विकास नहीं हो पा रहा है।