Home उत्तराखंड स्पोर्ट्स मीट: ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना का अद्भुत संगम-ललित जोशी…

स्पोर्ट्स मीट: ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना का अद्भुत संगम-ललित जोशी…

4
SHARE

देहरादून के सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में बुधवार से तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2024-25 का विधिवत शुभारंभ हो गया है। तीन दिवसीय क्रीडा महोत्सव में कॉलेज के चार ग्रुप (नंदादेवी, पंचाचूली, त्रिशूल, नीलकंठ) के विद्यार्थी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

आज कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद देवी दयाल ओडवाल व कुंआवाला के पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद यादव  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को करते हुए कहा कि आज हम यहां स्पोर्ट्स फेस्टिवल के शुभारंभ के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन केवल खेलों का नहीं, बल्कि जोश, मेहनत, टीम वर्क और खेल भावना का प्रतीक है। यह वह मंच है जहाँ आप अपने हुनर को निखार सकते हैं, अपनी क्षमताओं को परख सकते हैं और अपने भीतर छिपे हुए एथलीट को पहचान सकते हैं तथा समाज से नशाखोरी को नष्ट करने के लिए युवाओं को खेलों की और प्रेरित करना होगा। खेल की भावना युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है और नशे रूपी बुराई से लड़ने की शक्ति प्रदान करती हैं।

खेलों का महत्व सिर्फ शारीरिक शक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें अनुशासन, समर्पण, धैर्य और टीमवर्क भी सिखाता है। ये वे गुण हैं जो न केवल मैदान पर, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आपकी सफलता में योगदान देते हैं। हमारे कॉलेज ने हमेशा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा दिया है, क्योंकि हम मानते हैं कि “एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।”

मुख्य अतिथियों ने भी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत जरूरी है, आप भविष्य में किसी भी क्षेत्र में जाएं तो खेलकूद आपको हर क्षेत्र में फिट रखने का कार्य करेगा। उन्होंने कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी द्वारा नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्य की सराहना की। साथ ही संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष 300 निर्धन बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान किए जाने को लेकर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

कार्यक्रम में सीआईएमएस ग्रुप के डायरेक्टर रमेश चन्द्र जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, डॉयरेक्टर अकादमिक सपना जोशी, डॉयरेक्टर फाइनेंस केदार सिंह अधिकारी, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. चेतना , सुनील बिष्ट, सूरज राणा, अभिषेक राणा, नगमा, उमेश जोशी , गणेश नैथानी, कमल जोशी, पंकज सजवान, रणजीत सिंह अन्य शिक्षक व कर्मचारीगण सहित कॉलेज के 1000 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।

19 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस खेल उत्सव में सौ, दो सौ और चार सौ मीटर दौड़ के साथ ही रिले रेस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, चैस, कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।