देहरादून के CIMS&UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा 3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट -2022 का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं को (नंदादेवी, पंचाचूली, त्रिशूल, नीलकंठ, बद्रीविशाल) 5 ग्रुपों में बांटा गया है। यह 5 ग्रुप 3 दिन तक अपनी जीत के लिए आपस में जोर आजमाइश करेंगे। 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले इस खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, दौड़ सहित विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आज कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक ब्रृजभूषण गैरोला द्वारा किया गया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद विनोद कुमार भी उपलब्ध रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बृजभूषण गैरोला ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत जरूरी है, आप भविष्य में किसी भी क्षेत्र में जाएं तो खेलकूद आपको हर क्षेत्र में फिट रखने का कार्य करेगा। उन्होंने कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी द्वारा नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्य की सराहना की। साथ ही संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष 300 निर्धन बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान किए जाने को लेकर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।कार्यक्रम में CIMS&UIHMT ग्रुप के डायरेक्टर रमेश चन्द्र जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, केदार सिंह अधिकारी, प्रिंसिपल आर.एन. सिंह, गुरु देव सिंह, ग्रुरप्रीत कौर, शिक्षक व कर्मचारीगण सहित कॉलेज के 1000 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।
आज कार्यक्रम के प्रथम दिन सौ, दो सौ और चार सौ मीटर दौड़ के साथ ही रिले रेस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हाई जम्प, लॉग जम्प गेम्स आयोजित होंगे। जबकि कार्यक्रम के दूसरे दिन 9 दिसंबर को क्रिकेट के फाईनल के साथ कबड्डी, खो-खो इत्यादि गेस्स आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 दिसंबर को इंडोर गेम्स बैडमिंटन, चैस व कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।