उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

देहरादून के सहसपुर में नदी पर बने टापू पर फंसे कुछ लोग, ऐसे बची जान……

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड में बीते कई दिनों से भारी बारिश देखी जा रही है, भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है तो वहीं बरसाती नाले भी ऊफान मार रहे हैं। राजधानी देहरादून में कल रात भारी बारिश देखी गई, जिसके चलते सहसपुर की एक बरसाती नदी में जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है जिस कारण नदी में बने टापू पर कुछ लोग फंस गए है जो वहां से निकल नहीं पाए।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा घटना के बारे में एसडीआरएफ को अगत कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व से अलर्ट SDRF टीमें सहस्त्रधारा व डाकपत्थर से त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व नदी के बढ़े जलस्तर में अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए टापू पर फंसे 05 लोगों को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए राफ्ट के माध्यम से सुरक्षित किनारे लाया गया।

Related Articles

Back to top button