Home खास ख़बर दिल्ली में कुछ लोग मुझे हर दिन लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रहे...

दिल्ली में कुछ लोग मुझे हर दिन लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रहे हैं, आज उन लोगों को जरा आईना दिखा दूं…

887
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेहत स्कीम लांच की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज JK आयुष्मान भारत-सेहत स्कीम शुरु की गई है। इस स्कीम के तहत लोगों को जब 5 लाख रु.तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। अभी आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के करीब 6 लाख परिवारों को मिल रहा था। सेहत योजना के बाद यही लाभ सभी 21 लाख परिवारों को मिलेगा।

इस योजना के लांचिग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा जम्मू कश्मीर ने तो यूटी (केन्द्र शासित प्रदेश) बनने के एक साल भीतर तीनों स्तर पर पंचायत का चुनाव करा दिया। दिल्ली में कुछ लोग, सुबह शाम आए दिन मोदी को कोसते रहते हैं, टोकते रहते हैं, अपशब्दों का प्रयोग करते रहते हैं। आए दिन मुझे लोकतंत्र सिखाने के लिए रोज नए-नए पाठ बताते रहते हैं। मैं उन लोगों को जरा आज आईना दिखाना चाहता हूं। इसी सप्ताह राहुल गांधी ने कृषि कानून का विरोध करते हुए कहा था कि भारत में लोकतंत्र अब कल्पनाओं में बचा है। समझा जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के इसी बयान पर निशाना साधा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर यूटी बनने के इतने कम समय में तीन स्तर के पंचायती राज को लागू कर दिया, दूसरी ओऱ पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और नगर निकाय के चुनाव नहीं हो रहे हैं। जो मुझे यहां लोकतंत्र के पाढ़ पढ़ाते हैं, उन्हीं की पार्टी वहां राज कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ही चुनाव के लिए आदेश दिया था, लेकिन अब तक वहां चुनाव नहीं हुआ। 2006 के बाद यहां चुनाव नहीं हुआ है। कुछ राजनीतिक दलों की कथनी औऱ करनी में कितना फर्क है, इस बात से भी पता चलता है।