Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में भारी बारिश से अब तक 46 लोगों की मौत, नैनीताल...

उत्तराखण्ड में भारी बारिश से अब तक 46 लोगों की मौत, नैनीताल जनपद सबसे अधिक प्रभावित…

604
SHARE

उत्तराखण्ड में 3 दिन की भारी बारिश ने तबाही मचाई है। सबसे अधिक तबाही नैनीताल जनपद से सामने आई है। बारिश थमने के बाद भी अब चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। प्रदेश में बारिश से अब तक 46 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अधिक 28 लोगों की मौत नैनीताल जनपद में हुई है। अल्मोड़ा जनपद में 6, पौड़ी में 3, चंपावत में 5, ऊधमसिंह नगर में 2, बागेेश्वर जनपद में 1, पिथौरागढ़ जनपद में 1 मौत हुई है। कुल 12 लोगों के घायल होने की सूचना है जबकि 11 लोग मिसिंग चल रहे है। 9 मकान भी डैमेज हुए हैं।

शासन- प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह रावत खुद राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। आज भी मुख्यमंत्री कुमाऊं दौरे पर रहेंगे जहां वह आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।