Home उत्तराखंड शिक्षा मंत्री के लाइजन अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह नेगी निलंबित।

शिक्षा मंत्री के लाइजन अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह नेगी निलंबित।

854
SHARE

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के लाइजन अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह नेगी निलंबित कर दिए गए हैं। सुरेंद्र पाल पहले से विवादों में घिर चुके थे लेकिन उनकी आदतों में सुधार नही आया और 10 जुलाई को जब वो मंत्री के साथ उत्तरकाशी गए तब भी उन्होंने ना अपने विभाग पीडब्ल्यूडी को कोई सूचना दी और ना ही कोई एनओसी ली जिसके बाद मामले की जांच की गई और विभाग के सचिव ने शिक्षा मंत्री के लाइजन अधिकारी बने सहायक अभियन्ता सुरेंद्र नेगी को निलबिंत कर दिया है। सुरेंद्र नेगी की पहाड़ में तैनाती थी और वो उधमसिंहनगर मे अटैच थे,
शासन ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन माना है।

सूत्रों की मानें तो लायज़न अधिकारी बनाये जाने के मामले मे भी अब कारवाई हो सकती है। गौरतलब है कि लाइजन अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह ने पूर्व में भी एक बेसिक शिक्षा अधिकारी को ना सिर्फ फटकार लगाई बल्कि बाकायदा चिट्टी में थप्पड़ मारने की बात भी कही थी,वो चिट्ठी सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी, सुरेंद्र पाल सिंह पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया था कि मंत्री जी के स्टॉफ ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी है उनकी चिट्ठी में साफ लिखा हुआ था कि “देखते देखते थप्पड़ पड़ जाता है मैं तुम्हे थप्पड़ मार दूंगा तो तुम कुछ नही कर पाओगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में अरिवंद पांडे से भी शिकायत की थी, जिसमें लिखा था वो उनके नियम विरुद्ध पोस्टिंग के लिए दबाव डाल रहे हैं जब उन्होंने सेवा नियमावली का हवाला दिया और पोस्टिंग के लिए असमर्थता जताई तब उन्होंने अभद्रता कर कहा कि मुझसे इतना एटीट्यूड क्यो दिखा रहे हो जितना कहा जा रहा है उतना ही करें इसके बाद भी अधिकारी नही रुका और भड़ास निकालते हुए बोला कि यहां पर देखते देखते थप्पड़ पड़ जाता है में तुम्हे थप्पड़ मार दूंगा तो तुम कुछ नही कर पाओगे।