अपना उत्तराखंडखास ख़बरदुर्घटनादेहरादून

उत्तराखंड : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर की सड़क हादसे में मौत…

ख़बर को सुनें
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह 24 साल के थे। जानकारी के मुताबिक वह अपने साथी मुन्ना गिरी के साथ किसी वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गोरखपुर जा रहे थे।
बताया जा रहा कि उनकी वरना कार बरेली से पहले ऊंचापुल नाम की जगह पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उनके साथी मुन्ना की भी मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में अंकुर के साथी मुन्ना की भी मौत हो गई है। फिलहाल अंकुर के शव को उनके निवास गूलरभोज (ऊधमसिंह नगर) लाया जा रहा है।

इधर, बेटे की मौत की सूचना के बाद मंत्री अरविंद पांडेय भी गूलरभोज के लिए रवाना हो गए हैं। मृतक अंकुर अविवाहित थे। उनकी मौत के बाद घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया। तड़के से ही शोक जताने के लिए आवास पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बताया गया कि अंकुर पांडेय की अंत्येष्टि गूलरभोज शमशान घाट पर आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button