Home अपना उत्तराखंड देहरादून श्री गुरु रामराय महाविद्यालय में कैरियर गाइडेन्स पर सेमिनार।

श्री गुरु रामराय महाविद्यालय में कैरियर गाइडेन्स पर सेमिनार।

994
SHARE

श्री गुरु राम राय महाविद्यालय देहरादून में मंगलवार को कैरियर कॉउंसलिंग और प्लेसमेन्ट सेल और मुक्ति इंडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर गाइडेन्स विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार मुख्यतः स्नातक छठवें सेमेस्टर एवं परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया।

सेमिनार के मुख्य  वक्ता दिल्ली से आये आईआईटीएएऩ अभिषेक शर्मा और चिराग मल्होत्रा थे, जिन्होंने कैरियर गाइडेंस विषय पर अपने व्याख्यान दिये। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना अपना गोल सेट करने पर जोर दिया और बताया कि सिविल एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उनकी संस्था मुक्ति इंडिया फाउंडेशन स्कॉलरशिप एवं मेंटर प्रदान कराती है।उनकी संस्था में सिविल परीक्षा पास किये हुए और विभिन्न जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे अनेक गणमान्य लोग आकर छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं। संस्था एक प्रवेश परीक्षा आयोजित कर छात्रों का चयन करती है।

विशेषज्ञों ने छात्रों से कैरियर संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी जिज्ञासाओं का निराकरण किया। सेमिनार का संचालन डॉ. एच वी पंत ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल समन्यवक डॉ विजय सिंह रावत, डॉ दीपाली सिंघल, डॉ विवेक कुमार के साथ डॉ महेश कुमार, डॉ सुमंगल नेगी, मुख्य नियंता डॉ संदीप नेगी और डॉ हरीश चन्द्र जोशी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।