एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर बुधवार को जवानों ने बाड़ेछीना में फ्लैग मार्च किया। आईटीबीपी के निरीक्षक महेश चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च करते हुए क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि वह चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के साथ ही अशांति फैलाने वालों, आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इस दौरान जवानों ने जनता से पुलिस को पूर्ण सहयोग देने को भी कहा। फ्लैग मार्च में पुलिस और आईटीबीपी के अधिकारी समेत अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल थे। उधर चुनाव के मद्देनजर रानीखेत, ताड़ीखेत, मजखाली, द्वारसों, भुजान, पिलखोली सहित तमाम स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सुबह नगर के गांधी चौक से मार्च शुरू हुआ। फ्लैग मार्च में पुलिस, आईटीबीबपी सहित तमाम अर्द्धसैनिक बलों के कर्मी भी मौजूद रहे।