Home अपना उत्तराखंड पौड़ी : शादी से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरने...

पौड़ी : शादी से लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरने से, 10 महीने की बच्ची समेत चार लोगों की मौत…

1092
SHARE

उत्तराखंड में कीर्तिनगर-सिल्काखाल मोटर मार्ग पर उलाणा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार चालक की पत्नी और साली की 10 माह की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कार चालक और साली की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

घटना में एकमात्र सुरक्षित बचे कार चालक के बेटे को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का शिकार परिवार सरकासैंण से शादी में शामिल होकर अपने गांव बंदासा लौट रहा था।

सिल्काखाल मोटर मार्ग पर मंगलवार शाम लगभग सवा आठ बजे उलाणा के समीप एक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने एसडीआरएफ और कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस को मौके पर जाने को कहा।

साहिल का चल रहा उपचार

कोतवाल कीर्तिनगर जवाहर लाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक सुनील शाह (33) पुत्र सुरजन सिंह निवासी बंदासा गांव कीर्तिनगर का परिवार और रिश्तेदार सवार थे।

सुनील की पत्नी कोमल (28) और साली पूनम की बेटी अंशिका (10 माह) ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटनास्थल में घायल मिले सुनील,  बेटे साहिल (8 साल) और साली पूनम  (26) पत्नी संजय को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा गया।

वहीं श्रीकोट चौकी के एसआई पीएस बुटोला ने बताया कि सुनील और पूनम ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि साहिल का उपचार चल रहा है।

मसूरी में कार खाई में गिरी, चार युवक घायल 

देहरादून रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां दो गंभीर रूप से घायलों को देहरादून रेफर कर दिया गया है।

हादसा एलकेडी रोड बासाघाट के पास हुआ। कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि घायलों की पहचान राहुल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, नितिन चौहान पुत्र हरीश चौहान, मनोज गुप्ता पुत्र गिरीश गुप्ता और पंकज भट्ट पुत्र गंगाधर भट्ट निवासी शेरपुर सेलाकुई के रूप में हुई है।

घायलों ने पुलिस को बताया कि वे देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कोतवाल ने बताया कि घायलों को पहले लंढौर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनमें से दो को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।