Home खास ख़बर सितंबर में हो सकेंगी विवि व कॉलेजों की परीक्षाएं।

सितंबर में हो सकेंगी विवि व कॉलेजों की परीक्षाएं।

1474
SHARE
फोटो साभार- एएनआई

गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के अंतिम सत्र की परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है। परीक्षा के दौरान कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों का पालन करना जरूरी होगा। परीक्षाएं सुविधानुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से ली जा सकती हैं, जो छात्र सितंबर में परीक्षा में शामिल ना हो पाए उन्हें आगे मौका देना होगा।

यूजीसी की नई गाइडलाइन्स के अनुसार, विश्वविद्यालयों/शैक्षिक संस्थाओं में स्नातक और परास्नातक की फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर 2020 अंत तक आयोजित की जाएंगी। लेकिन सभी संस्थाओं और छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।