Home खास ख़बर सितंबर में भी बंद ही रहेंगे स्कूल-कॉलेज, प्रैस रिव्यू।

सितंबर में भी बंद ही रहेंगे स्कूल-कॉलेज, प्रैस रिव्यू।

1388
SHARE

कोरोना संकट के कारण मार्च से बंद पड़े स्कूल व कॉलेज सितंबर में भी बंद ही रहेंगे, 1 सितंबर से मेट्रो ट्रेन सेवाओं को शुरू किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को केंद्र सरकार के अधिकारियों ने बताया कि अभी स्कूल व कॉलेज खोले जाने की संभावना कम ही है। अनलॉक-4 के तहत मेट्रो ट्रेनों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है, हालांकि इस पर अंतिम फैसला राज्य सरकार अपने यहां कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लेंगे। देश के प्रमुख अखबारों ने इस खबर को प्रकाशित करते हुए अधिकारियोंके हहवाले से लिखा है कि तत्काल स्कूल- कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। लेकिन इस पर गहन विचार विमर्श चल रहा है कि विश्वविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम जैसे शिक्षण संस्थानों को खुलने की अनुमति दी जाए या नहीं।

वहीं सिनेमाघरों के भी अभी खुलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना फिल्म निर्माताओं और थियेटर मालिकों के लिए महंगा पड़ सकता है। वहीं सरकार अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों में इस बार केवल प्रतिबंधित गतिविधियों की जानकारी देगी, अन्य को शुरूकरने कीकी छूट होगी। इन पर भी अंतिम फैसला राज्यों को लेना होगा, राज्य सरकारें अपने यहां हालात की समीक्षा के बाद अतिरिक्त गतिविधियों को चालू या बंद रखने का फैसला ले सकेंगी।