उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पद पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा की नियुक्ति हुई है, प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था। शासन ने आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 28 फरवरी 2022 अथवा मुख्यमंत्री की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री का कार्यकाल जो भी पहले हो बशर्ते कि उक्त पद बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिया जाए तक दिनेश मानसेरा को कोटर्मिनस के आधार पर की नियुक्ति करने की राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृत प्रदान की है।
दिनेश मानसेरा पत्रकारिता के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं, वह हल्द्वानी में थाल सेवा से भी जुडे हुए हैं। थाल सेवा गरीब व असहाय लोगों को मुफ्त व सस्ते दाम पर भोजन उपलब्ध कराती है।
https://youtu.be/j27uepDYWno