Home उत्तराखंड पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सेना ने संभाला मोर्चा, इस तरह लोगों...

पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सेना ने संभाला मोर्चा, इस तरह लोगों का रेस्क्यू कर रही सेना देखें वीडियो।

868
SHARE

उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। लगातार हो रही बारिश से जहां मैदानी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं पर्वतीय जनपदों में आपदा की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के चमोली, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। पिथौरागढ़ जनपद के बंगापानी, मदकोट, धारचूला व मुनस्यारी क्षेत्रों का आपदा के कारण जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। क्षेत्र के कई गांव खतरे की जद में हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्र में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, क्षेत्रीय विधायक व सेना की मदद से राहत व बचाव कार्य जारी है।

https://www.facebook.com/sajagindia/videos/291185511940893

इन क्षेत्रों में आपदा से सभी मार्ग व पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिससे बंगापानी ब्लॉक के लुमती गांव तक पहुंचने में सेना को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार शाम से सेना ने रेस्क्यू कार्य जारी किया और लोहे की तार बांधकर लोगों को दूसरी ओर पहुंचाया।