Home उत्तराखंड उत्तराखंड निवासी भारतीय सेना के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन, प्रदेश में...

उत्तराखंड निवासी भारतीय सेना के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन, प्रदेश में शोक की लहर।

1562
SHARE

देश व उत्तराखंड के लिए जम्मू कश्मीर से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड निवासी भारतीय सेना के एक जवान की मौत की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर मयूर विहार निवासी 39 वर्षीय हवलदार यशपाल सिंह की जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है, वह 19 गढ़वाल राइफल के जवान थे, और इन दिनों जम्मू कश्मीर में तैनात थे। हालांकि जवान की मौत कैसे हुई इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी मौत की वजह सिर में चोट लगना बताया जा रहा है। दिवंगत यशपाल मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल बैजरो तोल्यो गांव निवासी थे, और लंबे समय से परिवार के साथ रामनगर के पीरूमदारा में बस गए थे। उनकी मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वह अपने पीछे 13 साल का बेटा, 14 साल की बेटी और परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।