खास ख़बरदेशराजधानी दिल्ली

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सख्त हुई दिल्ली सरकार, लिया यह बड़ा फैसला।

ख़बर को सुनें

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या घटाकर 50 कर दी है, तो वहीं अब मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रूपए की जगह 2000 रूपए जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कहने से भी नहीं मान रहे हैं, वे मास्क नहीं लगा रहे इसलिए थोड़ी सख्ती जरूरी लग रही है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, और कहा कि इस बैठक में कुछ सुझाव मिले हैं जिन्हें वह लागू करने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में सभी दलों का सहयोग मांगा, ये वक्त राजनीति का नहीं बल्कि सेवा का है। सभी दलों से निवेदन किया कि वह अपने कार्यकर्ताओं से सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क बटवाएं।

मुख्यमंत्री ने छठ पूजा करने वालों से भी आग्रह किया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए लोग पानी के सार्वजनिक स्त्रोतों में इकट्ठा होने से बचें। उन्होंने कहा कि अगर आप एक साथ पानी में पूजा करते हैं तो इससे कोरोना संक्रमण बडे स्तर पर लोगों में फैल सकता है।

 

Related Articles

Back to top button