Home उत्तराखंड श्री बद्रीनाथ के पास चरण पादुका में फंसे साधुओं का एसडीआरएफ टीम...

श्री बद्रीनाथ के पास चरण पादुका में फंसे साधुओं का एसडीआरएफ टीम ने किया सफल रेस्क्यू, देखें रेस्क्यू का साहसिक वीडियो…

36
SHARE

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर आपदा की स्थिति बनी हुई है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर विभिन्न आपदा प्रबंधन बलों द्वारा रेक्क्यू अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं बुधवार  07 अगस्त 2024 की शाम को कोतवाली बद्रीनाथ से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ साधु चरण पादुका के पास रास्ता भटक गए हैं। इस सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम ने कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर 03 किलोमीटर का पैदल ट्रैक करते हुए मौके पर पहुंची।

एसडीआरएफ की टीम को स्थितियां विपरीत मिली, साधु उफनती हुई तेज वेग से चलती बरसाती धारा के दूसरी ओर फंसे हुए थे, लेकिन टीम ने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बरसाती धारा के बीच में फंसे साधुओं तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। टीम ने अपनी तत्परता और कुशलता से कार्य करते हुए, कुछ ही समय में चरण पादुका पहुंचकर वहाँ फंसे हुए साधुओं को सकुशल रेस्क्यू किया।

देखें वीडियो-