Home उत्तराखंड नदी के बीचों-बीच टापू पर फंसी महिला को एसडीआरएफ ने बचाया।

नदी के बीचों-बीच टापू पर फंसी महिला को एसडीआरएफ ने बचाया।

593
SHARE

गरमपानी- एसडीआरएफ टीम को सोमवार शाम एक दिव्यांग महिला के शिप्रा नदी में फंसे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने 15 मिनट तक रेस्क्यू अभियान चलाकर महिला को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला और उसके परिजनों को सौंपा। एसडीआरएफ टीम ने बताया कि विक्षिप्त महिला का नाम आशा जीना पत्नी गोविंद जीना उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी जौरासी, यह महिला शिप्रा नदी के बीचों-बीच टापू में चली गई थी।

पोस्ट छड़ा खैरना में व्यवस्थित एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू करते हुए उक्त महिला को सकुशल निकाल कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। टीम के सदस्य दीप चंद्र सती ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। रेस्क्यू के दौरान वह टीम पर पत्थर फेंक रही थीं। इस दौरान एसडीआरएफ के एसआई राम सिंह बोरा, जगदीश बिष्ट, कैलाश परगाई आदि थे।