उत्तराखण्ड में 2 नवंबर से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के बाद स्कूलों में सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग से सीटिंग अरेंजमेंट शुरू कर दिए हैं। स्कूलों के बाद उच्च शिक्षा विभाग भी कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू कराने की तैयारी कर रहा है।
हालांकि राज्य में पहले चरण में प्रैक्टिकल वाले छात्रों को ही कॉलेज आने की अनुमति मिल पाएगी। कला विषयों का नंबर बाद में आएगा। उच्च शिक्षा विभाग दिवाली के बाद कॉलेजों में ऑफलाइन पठन-पाठन कराने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी इसके लिए केन्द्र सरकार-यूजीसी की गाइडलाइन का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुरुआत प्रैक्टिकल वाले विषयों के साथ होगी, इसमें भी प्रथम वर्ष या सेमेस्टर वाले छात्रों को ही पहले कालेज बुलाया जा सकता है। प्रेक्टिकल कक्षाओं में छात्र ज्यादा होने पर उन्हें छोटे-छोटे बैच में कॉलेज में बुलाया जाएगा।