देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बर

चन्द्रयान को चांद पर उतरते देखेंगे स्कूलों के बच्चे…

ख़बर को सुनें

भारतीय चन्द्रयान-3 आज शाम तक चांद की धरती पर लैंड करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक पल का लाइव प्रसारण इसरो की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और दूरदर्शन पर होगा। राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी इस कामयाबी को साकार होते देख सकेंगे। अपर राज्य परियोजना अधिकारी-समग्र शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने चन्द्रयान लैंडिग को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं। डॉ. सती के निर्देशों के अनुसार लैंडिंग शाम के वक्त होने की वजह से आवासीय स्कूलों में प्रबंधन लाइव प्रसारण की व्यवस्था करेंगे, जबकि घर पर भी छात्र-छात्राओं को लाइव प्रसारण देखने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। मिशन मून के तहत देश का चन्द्रयान विक्रम लैंडर चन्द्रमा की सबसे निकटवर्ती कक्षा में पहुंच गया है, बुधवार शाम अभूतपूर्व पलों को देशवासियों तक लाइव पहुंचाने के लिए इसरो www.isro.gov.in पर प्रसारित करेगा। साथ ही दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण होगा। उत्तराखण्ड़ के 13 राजीव नवोदय, 13 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय और 40 कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के छात्र-छात्राएं भी इसका लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

Related Articles

Back to top button