Home उत्तराखंड देहरादून में पेड़ से टकराई स्कूल बस, 1 छात्रा की मौके पर...

देहरादून में पेड़ से टकराई स्कूल बस, 1 छात्रा की मौके पर ही मौत……

397
SHARE

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, आज देहरादून जनपद के विकासनगर से सुबह-सुबह एक दुर्घटना सामने आई है, जहां एक पब्लिक स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। घटना में एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य छात्र घायल हुए हैं।

पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाड़वाला स्थिति एक प्राईवेट स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी। जलालिया पीर के पास बस अचानक पीपल के पेड़ से टकरा गई। बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा श्रृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई है।

जबकि एक अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ छात्रों को हल्की चोटें आ रखी हैं। उधर, डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा और पीएम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।