Home अपना उत्तराखंड नैनीताल स्कूल बस और यात्री बस की आमने सामने टक्कर, हादसे में कई...

स्कूल बस और यात्री बस की आमने सामने टक्कर, हादसे में कई यात्री हुए घायल। 

748
SHARE

उत्तराखंड के रामनगर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, बीते दिनों डम्पर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक रिटायर्ड फौजी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं आज रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर बेलगड़ के पास स्कूल बस और यात्री बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। रामनगर से हल्द्वानी जा रही यात्री बस में लगभग 40 लोग सवार थे, जिसमें महिला कॉन्स्टेबल सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है स्कूल बस के चालक की गलती से यह सड़क हादसा हुआ है। गनीमत यह रही कि स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे, अन्यथा यह सड़क हादसा और भी ज्यादा भीषण हो सकता था, यह बस हिलवुड एकेडमी गेबुआ की स्कूल बस है।