Home उत्तराखंड उत्तराखंड: छात्रों के लिए अच्छी खबर, स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30...

उत्तराखंड: छात्रों के लिए अच्छी खबर, स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ी…

582
SHARE
उत्तराखंड के स्कूलों की लापरवाही से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से वंचित रहे छात्रों को समाज कल्याण विभाग ने राहत दी है। विभाग ने आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। कई स्कूलों ने स्कॉलरशिप पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, जिस कारण छात्र पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के आईटी सेल की ओर से वर्ष 2019-20 की स्कॉलरशिप की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है।

2018-19 का सत्यापन भी करें पूरा

हेमलता पांडेय की ओर से भेजे पत्र में वर्ष 2018-19 की स्कॉलरशिप के सत्यापन के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिनमें बताया गया है कि विभाग स्कॉलरशिप के आवेदनों का भौतिक सत्यापन 30 नवंबर तक तक कर लें। वहीं भौतिक सत्यापन पूरा न होने के कारण पिछले वर्ष के छात्र अगले वर्ष की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पोर्टल पर रिन्युअल का विकल्प नहीं मिल रहा है।

वर्ष 2019-20 की स्कॉलरशिप की आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक कर दी गई है। जो भी छात्र आवेदन से वंचित रहे हैं, वे तय तिथि तक आवेदन कर लें। स्कूल एवं कॉलेज भी शीघ्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें।

कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑन लाइन आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक बड़ा दी गई है। इस आशय का ज्ञापन अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग कने प्रेषित किया है
शिक्षण संस्थानों को भी चेताया

विभागीय अधिकारी ने कहा है कि अधिकांश आवेदनों में देखा जाता है कि छात्र की ओर से आवेदन समय पर किया जाता है, लेकिन शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन की समय पर जांच नहीं की जाती और आवेदन देरी से विभागीय कार्यालय को फारवर्ड किए जाते हैं। ऐसे मामलों में छात्र के छात्रवृत्ति से वंचित रहने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थान की होगी।