खास ख़बरउत्तरप्रदेश

शादी टूटने से नाराज होकर युवक ने युवती की वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर कर दी वायरल

ख़बर को सुनें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शादी न करने पर लड़की की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है, मामले के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी पिछले वर्ष कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाने के एक गांव में तय हुई थी। शादी तय होने के बाद लड़की के घरवालों को पता चला की लड़का शराबी है, तो उन्होंने शादी से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवक ने युवती को बदनाम करने के लिए टिकटॉक पर लड़की का वीडियो वायरल कर दिया। पिता की शिकायत पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक लड़की की रिश्तेदारी लड़के के गांव में है।शादी तय होने के दौरान ही आते-जाते समय लड़के ने लड़की की फोटो खींच ली थी। इसी बीच लड़की के परिजनों को लड़के के शराबी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने शादी करने से इंकार दिया। शादी टूटने से नाराज लड़के ने लड़की की फोटो के साथ टिक टॉक व अन्य सोशल मीडिया पर अश्लील बातों के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं वीडियो एवं फोटो लड़की के परिजनों के मोबाइल पर भी भेजता रहा।युवक की हरकत से परेशान परिवारजन व लड़की के पिता ने भटहट चौकी पर पहुंचकर वायरल किए गए वीडियो और फोटो के साथ आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button