Home अपना उत्तराखंड SC से सरकार को झटका, CBI निदेशक आलोक वर्मा को हटाने का...

SC से सरकार को झटका, CBI निदेशक आलोक वर्मा को हटाने का फैसला रद्द

722
SHARE

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के फैसले को खारिज कर दिया है। शीर्ष कोर्ट ने साथ ही कहा कि आलोक वर्मा कोई भी नई जांच शुरू नहीं कर पायेंगे और ना ही कोई नीतिगत फैसला ले पायेंगे आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई छुट्टी पर थे।

गौरतलब है कि जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक कुमार वर्मा और ब्यूरो के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी जंग सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने दोनों अधिकारियों को उनके अधिकारों से वंचित कर अवकाश पर भेजने का निर्णय किया था। दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे।

वर्मा ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के एक और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के दो सहित 23 अक्टूबर 2018 के कुल तीन आदेशों को निरस्त करने की मांग की थी