लगातार हो रहे सड़क हादसों से उत्तराखंड में कोहराम मचा है, सड़कें बेगुनाहों के खून से रंगी हैं। एक ऐसे ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तरकाशी से सामने आई है, जहां श्रद्धालुओं से भरा मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई। 5 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा डुंडा तहसील में हुआ। जहां गंगोत्री हाईवे पर सवारियों से भरा मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा। मैक्स में सवार श्रद्धालु रविवार शाम गंगोत्री धाम के दर्शन करने आए थे। धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौटते वक्त उनकी गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिस खाई में वाहन गिरा है, वो 50 मीटर गहरी है। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक महिला श्रद्धालु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एक बुजुर्ग श्रद्धालु की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम नें घायल को रेस्क्यू कर हायर सेंटर भेज दिया है। घायलों में 65 साल की गोकुला देवी, 64 वर्षीय भरतराम, 25 वर्षीय कुलदीप, 61 वर्षीय विद्यावती शामिल हैं। 71 वर्षीय सरतराम गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर भेजा गया है। मैक्स में सवार सभी यात्री उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के कोटियाल गांव के रहने वाले हैं। सभी बुजुर्ग गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए हुए थे। धाम के दर्शन कर वापस लौटते वक्त सिंगोटी डुंडा के पास उनकी गाड़ी बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 64 साल की माया देवी की मौत हो गई। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।