उत्तराखण्ड सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को तोहफा दिया है।रक्षाबंधन के दिन यानि की 3 अगस्त को महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस दौरान महिलाओं की मुफ्त यात्रा का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। मुफ्त की ये यात्रा केवल राज्य की सीमाओं के भीतर ही दी जाएगी। कोरोना महामारी के चलते सार्वजानिक परिवहन प्रभावित है, सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराये जाने को लेकर किये जा रहे प्रयासों के कारण रोडवेज की बसों में आधी सवारियां ही ले जाई जा रही हैं इस कारण सरकार ने बसों का किराया भी दोगुना कर दिया है। कोरोना काल में आम जनता को बसों में सफर करना महंगा पड़ रहा है। ऐसे में सरकार का रक्षाबंधन में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा त्यौहार की खुशी को दोगुना करने वाला है। बीते वर्ष भी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की थी। हालांकि इस वर्ष कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा।