Home अपना उत्तराखंड देहरादून सरकार ने मिशन 2020 के तहत रखे लक्ष्य,कांग्रेस ने कहा सिर्फ झूठ...

सरकार ने मिशन 2020 के तहत रखे लक्ष्य,कांग्रेस ने कहा सिर्फ झूठ है मिशन 2020।

572
SHARE
नए साल के आगाज के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के सामने लक्ष्य 2020 रख दिया है, सरकार अब मिशन 2020 के लक्ष्य के साथ कार्य करने में जुट गई है, इसके लिए राज्य के 20 विभागों को लक्ष्य के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।सरकार का दावा है कि इससे राज्य के विकास में तेजी आएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द राज्य में तीन बड़ी योजनाओं की शुरूआत होने जा रही है,जिसमें सीमांत क्षेत्रों के लिए ‘मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना’, सीमांत क्षेत्रों के किसानों के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना’ व राज्य के होनहारों बच्चों के लिए अलग से इनोवेशन फंड भी बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पिछले 19 सालों का सबसे बड़ा निर्णय देवस्थानम विकास बोर्ड का गठन करना रहा है, इस बोर्ड की मदद से राज्य के विकास में तेजी आएगी।
वहीं कांग्रेस ने सरकार के मिशन 2020 को सिर्फ एक झूठ बताया है। कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि सरकार का मिशन 2020 सिर्फ एक झूठ है, त्रिवेंद्र सरकार के अब तक के तीन साल के कार्यकाल में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है, प्रदेश में भ्रष्टाचार जारी है, किसान लगातार परेशान है इसके बाद अब सरकार मिशन 2020 की बात कह रही है जिस पर कोई कार्य नहीं होने वाला है।