प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को मार्च में तीन साल पूरे होने को हैं, सरकार तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए 18 मार्च को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम राज्य के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही समय पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों से अपने जिले से संबंधित मंत्रियों एवं विधायकों से बात कर इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने तथा इसमें सुदूरवर्ती ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभावार किए गए विकास कार्यों, संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। इसके लिए निर्धारित गाइड लाइन जल्द जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी।