Home अपना उत्तराखंड देहरादून आमजन को राहत के लिए सरकार ने लिए बड़े फैसले।

आमजन को राहत के लिए सरकार ने लिए बड़े फैसले।

1213
SHARE

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन के दौरान आमजन को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए निर्णय किया है उत्तराखंड के 9 पहाड़ी जिलों में जहां कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है, वहां के तमाम अस्पताल अब आमजनता के लिए खोल दिए गए हैं। केवल देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हरिद्वार का मेला अस्पताल, रूद्रपुर का निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व सुशीला तिवारी अस्पताल देहरादून में ही कोरोना मरीजों का इलाज होगा।

वहीं सरकार ने कोरोना से राज्य की आर्थिकी को क्या नुकसान हुआ, और स्थानीय स्तर पर हम क्या रोजगार अर्जित कर सकते हैं इसके लिए उपमंत्रिमंडलीय समिति का गठन क्या है। जिसके अध्यक्ष कृषिमंत्री सुबोध उनियाल होंगे वो वहीं धन सिंह रावत व रेखा आर्या इसमें सदस्य होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री का कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले राज्य के प्रवासियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे यह रैबार-3 कार्यक्रम होगा जिसमें उद्योगों समेत तमाम कंपनियों से संबंधित एक्सपर्ट्स से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की जाएगी।