उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

वन-विभाग की इस मुहिम से सड़क हादसों से सरीसृप की बचाई जा सकेगी जान।

ख़बर को सुनें
वन विभाग सरीसृप को सड़क हादसों से बचाने के लिए ईको ब्रिज तैयार करने जा रहा है। इस ईको ब्रिज को तैयार करने में वन विभाग लगभग चार लाख रुपये की धनराशि खर्च करेगा। कालाढूंगी से नैनीताल मार्ग में दस किलोमीटर का रास्ता ऐसा जो जंगल के बीच से होकर जाता है। इस रास्ते में अधिकांश सांप, गोह, बिच्छु आदि वाहनों की चपेट में आकर मर जाते है। ऐसे में सरीसृप को बचाने के लिए रामनगर वन प्रभाग की ओर से प्रयास किये जा रहे है। वन विभाग इस मार्ग पर ईको ब्रिज बनाने की तैयारी कर रहा है, और इसके लिए चार लाख रुपये की धनराशि की मांग शासन से की है। ईको ब्रिज बनने से सरीसृप इस ब्रिज के जरिए सड़क पार कर सकते है और वह वाहनों की चपेट में आने से बच सकते हैं। ईको ब्रिज को जंगल की लकड़ियों से बनाया जाएगा ताकि सरीसृपों को इस पर ब्रिज पर जाने में कोई समस्या ना हो।
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि लकड़ियों से बनने वाला ईको ब्रिज सड़क की ऊपर से होकर गुजरेगा। ब्रिज के नीचे से वाहन निकलेंगे, ताकि सरीसृपों को सड़क पर आने की आवश्यकता ना पड़े। सरीसृपों को बचाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। दरअसल, नैनीताल आने वाले लोग अपने वाहनों को तेज गति से ले जाते है। देखा गया है कि सड़कों पर सरीसृप मृत मिलते है, इसको ध्यान में रखते हुए ईको ब्रिज बनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button